स्मारक लोकार्पण व निशुल्क एंबुलेंस सेवा बहिष्कार के साथ शुभारंभ।
1 min read
स्मारक लोकार्पण व निशुल्क एंबुलेंस सेवा बहिष्कार के साथ शुभारंभ।
AIN भारत न्यूज़
मेजा प्रयागराज । क्षेत्रीय लोगों के बहिष्कार के बीच स्वर्गीय पंडित दूधनाथ शुक्ल की प्रथम पुण्य तिथि पर मुख्य अतिथि दिल्ली सासंद मनोज तिवारी व विशिष्ट अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने आम जनता के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ व श्री शुक्ल की स्मृति में व निर्मित विष्णु धाम स्मारक भवन का लोकार्पण किया। पंडित दूधनाथ शुक्ल के पुत्र भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान सुशील मिश्र, पप्पू उपाध्याय, आशीष मिश्र,दिनकर मिश्र, रमाशंकर निषाद, ओपी शुक्ल सहित दो दर्जन लोग रहे। हांलाकि इंद्रदेव शुक्ल द्वारा आयोजित निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा और विष्णुधाम स्मारक लोकार्पण कार्यक्रम का क्षेत्र के लोगों ने बहिष्कार किया। कार्यक्रम के दौरान लोग स्थल पर नहीं दिखे बमुश्किल पचास लोग रहे। चर्चा रही कि भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ल ने अभी
हाल में हुए विधान चुनाव में जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा के पद पर रहते हुए भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरिया का जम कर विरोध किया था और सपा को वोट कराने के लिए लाखों रुपये खर्च किया था । उस समय चर्चा यह भी रही कि सपा प्रत्याशी संदीप पटेल को लाखों रुपये का सहयोग भी किया था और नीलम करवरिया चुनाव हार गई थीं।
मामले की शिकायत नीलम करवरिया ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और संगठन से भी किया था। भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ल द्वारा भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरिया का विरोध करने से विधान सभा के लोग इतने नाराज हैं कि स्व दूधनाथ शुक्ल के प्रथम पुण्य तिथि पर निमंत्रण खाने नहीं गए। भाजपा नेता हीरा लाल द्विवेदी पौसिया दुबे ने बताया कि ऐसे लोग जो पार्टी में रहकर पार्टी का विरोध किया है उनका पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि.पार्टी में रहकर पार्टी विरोध जिसने भी किया है उन सबका विरोध किया जाएगा। विधान सभा चुनाव मे इंद्रदेव शुक्ल द्वारा किये गए विरोध को देखते हुए लोगों से बात की गई कि श्री शुक्ल ने निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है तो लोगों ने कहा वह चाहे जो करें मेजा विधानसभा की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी । इस संबंध में पप्पू दुबे जेरा प्रधान ने बताया कि यह एम्बुलेंस सेवा सब ढकोसला है जनता सब समझती है।
भाजपा विधायक भी नहीं पहुँचे कार्यक्रम में
विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ल द्वारा भाजपा प्रत्याशी.का विरोध किये जाने की जानकारी होने पर निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा कार्यक्रम में विधायक भी नहीं पहुंचे । विधायक बारा वाचस्पति, विधायक कोरांव राजमणि कोल व करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद को आना.था । पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी उर्फ टुनटुन तिवारी ने बताया कि पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने चुनाव में इंद्रदेव शुक्ल द्वारा किये गए कुकृत्यों खुद का पैसा बांट कर सपा के पक्ष में बोट कराने की जानकारी दे दिया जिसके कारण तीनों विधायकों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और कार्यक्रम में नहीं आये।