आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला अपनी टीम के साथ शंकरगढ़ थाना भ्रमण
1 min read
आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला गुरु जी अपनी टीम के साथ शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज
क्षेत्र के अंतर्गत पुष्पराज केसरवानी के घर पहुंचे जहां पिछले दिनों उनके पुत्र शुभ का अपहरण कर के हत्या कर दी गई थी गुरु जी ने पुष्पराज केसरवानी सतवनां देते हुए कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिली गीत उसके पश्चात गुरु जी ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री श्री प्रशांत कुमार जी और थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह बात कर कर शंकरगढ़ क्षेत्र कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए कहा जिसमें दोबारा ऐसी दुर्घटना न होने पाए थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ श्री मनोज सिंह ने कहा की हम आज से ही शंकरगढ़ क्षेत्र में पुलिस अगस्त बढ़ा देंगे गुरुजी साथ ग्राम प्रधान लालापुर होरी लाल केसरवानी सहित कई अन्य संवाद व्यक्त शामिल थे
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश कुमार द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी
7897326516