सविलायन प्राथमिक विद्यालय सोनवै ब्लॉक शंकरगढ़ थाना लालापुर जिला प्रयागराज
1 min read
सविलायन प्राथमिक विद्यालय सोनवै ब्लॉक शंकरगढ़ थाना लालापुर जिला प्रयागराज
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश कुमार की ख़ास रिपोर्ट
ख़बर भी असर भी 7897326516
सविलायन प्राथमिक विद्यालय सोनवै प्रधानाचार्य अमिता जी द्वारा खाना समय मुहैया नहीं कराया जाता है अमिता मैडम अपने मनमानी तरीके से स्कूल में बच्चे को भोजन कराया जाता है लंच टाइम 10 30 का है मगर खाना मुहैया कराया जाता है 12.15 मिनट में खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ को अवगत कराया जाता है मगर कोई विभागी कार्रवाई नहीं होती है आने का टाइम निश्चित नहीं है अमिता मैडम जी का जाने का टाइम टेबल निश्चित है अभिभावक को पत्रकारों को पूछने के अनुमति नहीं मिलती है अमिता मैडम जी से प्रधानाचार्य हैं स्कूल में पुताई नहीं हुई है कोई फुल चित्र नहीं है सब मिटा हुआ है शौचालय में साफ सफाई नहीं है खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ तमाम उच्च अधिकारी अवगत कराया जाता है सर विनय निवेदन है सब ज्ञान में लेते हुए प्रधानाचार्य अमृता जी को वार्निंग दिया जाए