प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत आव्हान, बांठिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान मंदिर में किया श्रमदान
1 min read
प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत आव्हान, बांठिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान मंदिर में किया श्रमदान
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत दिल्ली प्रवास के दौरान मंदिर में किया श्रमदान
आज रविवार गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बांठिया ने श्री दुदेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर गाजियाबाद में किया श्रमदान, बांठिया ने मंदिर परिसर में साफ सफाई के बाद देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर देश मे अमन चैन कायम रखने की कामना कर किया जलाभिषेक, बांठिया ने बताया कि साफ-सफाई रखना अच्छी आदत है, हमें स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये यह आदत बनानी होगी बांठिया ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसको मद्देनजर रखते हुए देश में आज स्वच्छता की महती आवश्यकता है। बांठिया ने देशवासियों का आव्हान करते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों का यह कर्तव्य भी बनता है कि हम अपने गांव या शहर को हमेशा स्वच्छ रखें।