नवरात्र आरंभ होते ही मंदिरों में भक्तों का लग रहा विशाल जमावड़ा लालापुर अमिलिया।
1 min read
नवरात्र आरंभ होते ही मंदिरों में भक्तों का लग रहा विशाल जमावड़ा लालापुर अमिलिया।
भक्त रोजाना नए उत्साह के साथ मां के दरबार में करने जाते हैं दर्शन
हिंदू धर्म में देवताओं के साथ-साथ देवियों की भी विशेष पूजा अर्चना की जाती है
अन्य धर्म में ऐसा नहीं है अन्य धर्म में सिर्फ कोई क्रिश्चियन पूजता है कोई बुद्ध पूछता है कोई मकबरा पूछता है कोई अकबर पूछता है लेकिन हिंदू धर्म मे सभी लोगों को विशेष महत्व दिया जाता है वह चाहे स्त्री हो चाहे पुरुष हो चाहे देवी हो चाहे देवता हो हर लोगों को अपना-अपना विशेष स्थान वैसे ही हिंदू धर्म में नवरात्र ऐसा पावन त्यौहार है जहां पर हम लोग 9 दिन आदि शक्ति की नौ रूपों में पूजा करते हैं नवरात्र आरंभ से नवरात्र अंत तक मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है सुबह से लेकर शाम तक भक्त मां के दरबार में दर्शन करने के लिए उत्सुक रहते हैं
यही स्थिति आज मसुरिया माई अमिलिया तरहार में देखने को मिली जब मैं वहां दर्शन करने पहुंचा तो देखा कि भक्तों का विशाल मेला मां के दरबार में लगा हुआ है सुबह 4:00 बजे से ही भक्त मां के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं इतनी श्रद्धा और भक्ति देखने को मिल रही है कि अन्यत्र कहीं आपको नहीं मिलेगी क्योंकि यह लगातार सप्ताह भर चलता है और उसी जोश और उत्साह के साथ जैसे-जैसे नवरात आगे बढ़ता है वैसे-वैसे भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जाता है मसूरियन माई अभिलिया तरहार प्रयागराज में वहां के पुजारी से बात किया गया तो पता चला कि जब से नवरात्र आरंभ हुआ है तब से सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है और रात 9:00 बजे तक ऐसे ही भक्त हजारों की संख्या में आकर के दर्शन किया करते हैं
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर प्रयागराज ख़बर भी असर भी 7897326516