बांठिया ने आमजन से की मुलाकात, भाजपा से बांठिया को पचपदरा विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की संभावना
1 min read
बांठिया ने आमजन से की मुलाकात, भाजपा से बांठिया को पचपदरा विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की संभावना
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने विजयादशमी के पर्व पर आमजन से की मुलाकात,
पचपदरा विधानसभा चुनाव में बांठिया को भाजपा से टिकट मिलने की प्रबल संभावना जनसेवक के नाम से विख्यात पूर्व विधायक स्वर्गीय चंपालाल बांठिया के ज्येष्ठ पुत्र गणपत बांठिया किसी परिचय के नहीं हैं मोहताज
गणपत बांठिया के पिता पूर्व पचपदरा विधायक स्वर्गीय चंपालाल बांठिया के पदचिन्हों पर चलते हुए गणपत बांठिया ने राजस्थान भाजपा में बनाई अपनी पहचान, आज बालोतरा में बांठिया ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं श्री चंपालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने विजयादशमी पर्व पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता में भी लिया भाग, जहां खिलाड़ियों का बांठिया ने किया उत्साहवर्धन
बालोतरा में आमजन व ग्रामीणों से बांठिया ने मुलाकात कर 26 नवंबर को केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सासंद कैलाश चौधरी द्वारा आयोजित होने जा रहे गरबा प्रतियोगिता में भाग लेने का किया आव्हान
बांठिया ने बताया कि आयोजित होने जा रहे इस गरबा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों सहित राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी भाग लेंगे।