कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार जताया मदन प्रजापत पर भरोसा, टिकट मिलते ही प्रजापत ने देवी देवताओं का लिया आशीर्वाद
1 min read
कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार जताया मदन प्रजापत पर भरोसा, टिकट मिलते ही प्रजापत ने देवी देवताओं का लिया आशीर्वाद
विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के विभिन्न देवी देवताओं के दर्शन कर आर्शीवाद लिया
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
27 अक्टूबर 20230 शुक्रवार
बालोतरा (बाड़मेर)
कांग्रेस पार्टी ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार मदन प्रजापत पर जताया भरोसा, पचपदरा विधायक प्रजापत के नाम पर पार्टी ने पुनः लगाई मोहर, टिकट मिलने के बाद प्रजापत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पचपदरा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न देवी देवताओं के दर्शन पूजन के साथ अर्चना कर लिया आशीर्वाद इस बार पचपदरा विधानसभा चुनाव में प्रजापत की राह में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं की भारी नाराज़गी का भी सामना करना पड़ सकता है। बालोतरा पचपदरा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं में नाराज़गी नज़र आ रही है युवाओं ने बताया कि इस बार अल्पसंख्यक समुदाय की भारी उपेक्षा की गई जिसके कारण पार्टी से हमारा मोहभंग हो रहा है। हालांकि कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी मदन प्रजापत की अल्पसंख्यक समुदाय में भारी पकड़ के चलते उम्मीद है कि समय आने पर नाराज़ युवाओं को मनाने में भी प्रजापत पूर्व की भांति सफल रहेंगे
आज शुक्रवार को देवदर्शन यात्रा के दौरान विभिन्न मंदिर समितियों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत पचपदरा विधानसभा प्रत्याशी मदन प्रजापत का जोरदार स्वागत, अभिनन्दन कर लोगों ने प्रजापत को टिकिट मिलने की दी बधाईयां। आज देव दर्शन यात्रा के दौरान प्रजापत ने बालोतरा स्थित अपने निजी आवास पर सबसे पहले अपनी कुल देवी मां आशापुरा माताजी की पूजा अर्चना कर माता पिता का लिया आशीर्वाद, प्रजापत ने मां आशापुरा माताजी मंदिर सांभरा, भगवती आश्रम पचपदरा, राम मन्दिर पचपदरा, बालोतरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, इस दौरान बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा धाम, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, किटनोद, ब्रह्मधाम आसोतरा, माजीसा मंदिर जसोल, जैन तीर्थ नाकोड़ा ,लूम्बनाथ जी का धुणा मेवानगर, सिणली मठ, खेमा बाबा मंदिर सिणली, मां रूपादे पालिया तिलवाड़ा, मेघधारू मंदिर तिलवाड़ा, रावल मल्लीनाथ मंदिर तिलवाड़ा, रणछोड़राय तीर्थ खेड़ मंदिर में भी प्रजापत ने पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद।
इस दौरान प्रजापत के साथ प्रधान भगवत सिंह जसोल, उप प्रधान गोविंद खारवाल, ईश्वर सिंह जसोल, महेंद्र सिंह सरवड़ी, विरम सिंह थोब, छगन जोगसन, मेहबूब खान सिंधी, भंवर बेनीवाल, साबिर खान, चंपालाल प्रजापत, साहील सैन, श्रवण सुंदेशा, रावत माली, दिलीप देवासी सहित भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।