बांठिया ने जोधपुर एमडीएम अस्पताल पहुंच सड़क हादसे में घायलों से पूछी कुशलक्षेम, स्वस्थ्य के बारे में ली जानकारी
1 min read
बांठिया ने जोधपुर एमडीएम अस्पताल पहुंच सड़क हादसे में घायलों से पूछी कुशलक्षेम, स्वस्थ्य के बारे में ली जानकारी
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने आज जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में लिया भाग इस दौरान बांठिया को बालोतरा क्षेत्र में सड़क हादसा घटित होने के बारे में खबर मिलने के तुरन्त बाद जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल पहुंचे बांठिया
सभी घायलों के स्वास्थ्य की बांठिया ने जानकारी प्राप्त कर उनकी कुशलक्षेम पूछने के बाद डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी, दरअसल आज भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेने पहुंचे थे कि इस दौरान कार्यकर्ता ने फोन पर बांठिया को जानकारी देते हुए बताया कि आपके क्षेत्र में मूल की ढाणी निवासी 5 व्यक्तियों का नागाणा फाँटा के पास डंपर और कार की भीषण भिड़ंत में गंभीर घायल दो लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है।
बांठिया ने घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल पहुंच दोनों घायलों की कुशलक्षेम पूछ डॉक्टरों से वार्ता कर इलाज के बारे मे जानकारी प्राप्त कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भगवान से की कामना
सड़क हादसे में गंभीर घायल श्रवण पटेल व केहराराम की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें डाक्टरों ने मथुरा दास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया जहां सभी घायलों को भर्ती करवाया गया
घायलों के परिजनों से भी बांठिया ने की मुलाकात, इस सड़क हादसे में तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत पर बांठिया ने गहरी संवेदना व्यक्त की।