प्राथमिक विद्यालय सोनवे दो अध्यापक एक शिक्षा मित्र द्वारा चलतीं है
1 min read
लालापुर प्रयागराज
प्राथमिक विद्यालय सोनवे
दो अध्यापक एक शिक्षा मित्र द्वारा चलतीं है
1 से 8 तक चलती है स्कूल
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय तीन स्टाफ के माथे चलती है स्कूल
जिसमें एक सहायक अध्यापक जुलाई से अब तक दर्शना नाम है
किस कारण से स्कूल उपस्थित ना हो पा रही हैं बच्चों के प्रवेश में होती है समस्याएं
खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़
उच्च अधिकारी एवं सरकार से
सर्वोदय निवेदन है संज्ञान में लेते हुए स्कूल का ध्यान देते हुए
बच्चों के प्रतिक्षण में दिक्कत न होने पाए अध्यापक को पूर्ति कराया जाए वर्तमान में
प्रधानाचार्य अमिता जी सहायक दीप्ति शिक्षामित्र चंद्रशेखर मौजूद रहते हैं ग्राम सोनवै थाना लालापुर ब्लाक शंकरगढ़ ज़िला प्रयागराज