मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे लाट न•1 पर
1 min read
प्रकाशनार्थ
मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे लाट न•1 पर स्थित नेहरु पार्क मे आधुनिक भारत के निर्माता व देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नेहरु पार्क मे एकत्रित कांग्रेस जनो ने पं नेहरु जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की । इस दौरान गोष्ठी का भी आयोजन किया ।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि पं जवाहर लाल नेहरू एक कुशल राजनितिज्ञ, प्रखर प्रवक्ता, स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानी तथा नए भारत के शिल्पी थे। कहा कि देश की आजादी के बाद देश को सवारने के लिए पंचवर्षीय योजनाए चलाकर नेहरु जी ने देश मे कल कारखाने, बांध – नहर का निर्माण किया । आज का मजबूत भारत नेहरु जी के द्वारा डाली गयी बुनियाद पर खड़ा है ।
पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा कि देश के सीमा की मजबूती व देश के सुरक्षा के लिए मजबूत सेना का भी बुनियाद नेहरू जी ने ही डाली । बच्चो से उन्हे खासा प्यार था , इस कारण बच्चे उन्हे चाचा नेहरु कह कर पुकारा करते थे। उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है। आज उनको आदर्श व प्रेरणास्रोत बनाकर ही उनके सपनो का भारत बनाया जा सकता है ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, विजय गुप्ता, शाहिद तौसिफ, राकेश सिंह, तारिक अब्बास, अनवर सादात, शिवधार, रामसेवक पटेल, मोहन गुप्ता, विनय यादव, मेवालाल पटेल, प्रमोद दुबे, प्रमोद, इसरार कुरैसी, उमेश चौहान, रुपेश चौहान, मनोज यादव, विकास सेठ आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन पूर्व सभासद बृजेश गुप्ता ने किया।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता
हंसराज शर्मा की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी