सुजान देव मंदिर में हो रहा 11करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निमार्ण
1 min read
लालापुर प्रयागराज
भिटा घुरपूर सुजमन मन्दिर
स्थित है
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
सुजान देव मंदिर हो रहा है 11करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का
निमार्ण भिटा घुरपूर प्रयागराज
भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निमित्त भिटा घुरपूर प्रयागराज के यमुना स्थित पारोली के एवं धार्मिक आस्था के केंद्र सुजान देव मंदिर में 11 करोड़शिवलिग का निर्माण किया जाएगा कार्यक्रम के शिवम द्विवेदी ने बताया कि आयोजन के अध्यक्षता स्वामी बृजेश आनंद जी महाराज करेंगे कार्यक्रम 27 नवंबर से 26 दिसंबर तक नियति चलता रहेगा प्रतिदिन पूजन आरती हवन भी की जाएगी और प्रतिदिन सुबह से शाम तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम सफलता के लिए शिवम द्विवेदी लगातार क्षेत्र में बैठक करके और धर्म और समाज के लोगों को जागरुक कर रहे हैं राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला आने के पूर्व 11 करोड़ शिवलिंगों का निर्माण संकल्प लिया गया है
सुजान देव मंदिर स्थिति पर भिटा में मेला चल रहा है बहुत अच्छा मेले का आयोजन किया जाता हैजमजोतिया के नाम से प्रसिद्ध है मेला