भाजपा कांग्रेस दोनो कर रहे जीत के दावे

भाजपा कांग्रेस दोनो कर रहे जीत के दावे जहा भाजपा संघ और कमल निशान को लेकर जीत के प्रति आश्वस्त है वही कांग्रेस स्थानीय प्रत्यासी ओर पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर जीत का दावा कर रहे है ।
मध्यप्रदेश की विधानसभा पंधाना भाजपा की परम्परा गत सीट रही कांग्रेस प्रत्याशी जब भी जीते जब भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा तत्कालीन विधायको द्वारा की गई हो पूर्व में जब भी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा हुई कांग्रेस चुनाव जीती अभी कुछ ऐसा ही जनता को दिखाई दे रहा है ।
शासन के 20 वर्ष के परिसीमन में 15 वर्ष में भाजपा द्वारा तीन विधायक चेहरे बदल दीये गए और चौथा चेहरा वर्तमान में चुनाव लड़ रहा है जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चुनाव से एक महीने पहले ही सदस्यता ली
भाजपा का परम्परागत वोटर भरोसा नही कर पा रहा है । ऐसे में परम्परा अनुसार कांग्रेस जीत सकती है
ऐसा ही कुछ पंधाना विधानसभा में देखने को मिल रहा है।
भाजपा अगर हारती है तो टिकिट वितरण की चूक से हारेगी ओर कांग्रेस हारी तो संगठन का अभाव मानले ऐसा जनता का कहना है ।