प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया
1 min read
लालापुर प्रयागराज
वरिष्ठ भाजपा नेता आचार्य हरि कृष्णा शुक्ला गुरुजी
AiNभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर प्रयागराज ख़बर भी असर भी
यमुनापार प्रयागराज क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला गुरु जी ने बुधवार को यमुनापार क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जन संपर्क अभियान चलाया,जिसमे सर्वप्रथम आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला गुरु जी अपनी टीम के साथ घूरपुर बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत कजासा में रामलीला मंचन की शुरुआत फीता काट कर और मुकुट पूजन करके रामलीला मंचन की शुरुआत की, उसके पश्चात गुरु जी अपनी टीम के साथ कौंधियारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोठी में हो रही रामलीला मंचन में शामिल हुए, जिसमे गुरु जी भगवान श्री राम दरबार की आरती मंत्रो के साथ संपन्न की, और देर रात गुरु जी कौंधियारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बडगोहना खुर्द में हो रही रामलीला मंचन में शामिल हुए, जिसमे भी गुरु जी ने भगवान श्री राम की आरती करके और पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया,सभी जगह पर गुरु जी ने मंच से अपने अभिभाषण में भगवान श्री राम के चरित्र और महिमा का व्याख्यान बहुत ही मनमोहक तरीके से किया जिसे सुनकर वहा उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गए, आचार्य जी ने सभी रामलीला मंचन के कार्यक्रम को देखा और कलाकारों का उत्साह वर्धन भी किए,रामलीला मंचन देख रहे क्षेत्र के हजारों लोग देर रात अपने बीच में गुरु जी को देखकर बहुत ही खुश हुए और सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हमारे यमुनापार क्षेत्र में पहली बार कोई ऐसा नेता हैं जो कि हर वक्त सभी लोगों की सेवा में शामिल हो रहे हैं, आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला गुरु जी यमुनापार प्रयागराज क्षेत्र में हो रही लगभग दो सौ से अधिक रामलीलाओं में शामिल हुए,और रामलीला मंचन को देखा और कलाकारों का उत्साह वर्धन भी किए, यमुनापार क्षेत्र के रामलीला प्रेमी देर रात गुरु जी को अपने बीच पाकर बहुत ही खुश हुए,आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला ( गुरु जी) ने अब तक लगभग दो सौ से अधिक रामलीलाओं में शामिल होकर लगभग चार लाख से अधिक लोगों से मुलाकात करके यमुनापार में नया कीर्तिमान स्थापित किया है l