लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे हेड कांस्टेबल की हुई मौत
1 min read
सिद्धार्थनगर
लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे हेड कांस्टेबल की हुई मौत।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवानंद हेड कांस्टेबल की हुई मौत।
हेड कांस्टेबल की तैनाती पुलिस लाइन में थी लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन में लगाई गई थी ड्यूटी।
हेड कांस्टेबल देवनंद देवरिया जिले के ग्राम+पोस्ट-पिपरा विट्ठल भटनी के निवासी है।
पुलिस ने शव को पीएम भेज जांच में जुटी।
चिल्हिया थाना के कटया गांव की सड़क की घटना।।॥