पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अपराधी घायल
1 min read
मऊ जनपद में- पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अपराधी घायल, कब्जे से 02 अवैध पिस्टल व खोखा/जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 17.11.2023 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत कमालचक नहर पटरी के पास से पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अपराधियों सर्वेश यादव पुत्र स्व0 सुरेश व आशीष यादव पुत्र चन्द्रिका निवासीगण बस्तीचक थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अवैध पिस्टल व खोखा/जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद किया गया। जवाबी फायरिंग के दौरान उक्त आशीष के दाहिने व सर्वेश के बांये पैर में गोली लगी है जिनका इलाज कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों अपराधियों द्वारा दिनांक 07.11.2023 को थाना चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत समय करीब सवा 04 बजे सायंकाल अब्दोपुर तिराहे पर लगभग 28 वर्षीय सोनू यादव पुत्र कमलेश निवासी अब्दोपुर थाना चिरैयाकोट मऊ की गोली ।