ब्यूटी पार्लर संचालक ने फांसी पर लटक कर दी जान
जनपद प्रतापगढ़ :
ब्यूटी पार्लर संचालक ने फांसी पर लटक कर दी जान।
दुकान पर भाई और दबंगो के कब्जे विवाद से थी महिला परेशान।
सुसाइड से नाराज परिजनों ने प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम।
हाईवे पर ग्रामीण जमकर कर रहे हैं हंगामा।
मौत से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भाई और दबंग को बताया मौत का जिम्मेदार।
पुलिस प्रशासन पर जमीनी विवाद में मदद न करने का भी लगाया है आरोप।
एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर।
नगर कोतवाली के चिलबिला का मामला।
