November 7, 2025 08:40:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का सुनहरा अवसर :- डॉ नीलकंठ  तिवारी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

वाराणसी/दिनांक 06 दिसंबर 2023 (पीआईबी)
विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का सुनहरा अवसर :- डॉ नीलकंठ  तिवारी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी  ने देश को 2047 तक  विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री जी का  यह संकल्प सभी के प्रयास, जनभागीदारी, समर्पण, निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन से पूरा होगा। यह विचार बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के  तहत  कोनिया, वाराणसी में आयोजित  शिविर में व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ तिवारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का एक सुनहरा अवसर  देशवासियों को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रमुख योजनाओं के लाभ से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से जन सामान्य को जागरूक करते हुए उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों को डॉ तिवारी ने विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया l
सूचना, शिक्षा और संचार वैन  से  योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं प्रचार समाग्री का वितरण किया गया।
नगर निगम वाराणसी की ओर से  प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना  के लिए जिला नगरीय  विकास अधिकरण, आयुष्मान  कार्ड एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड के लिए यू आई डी ए आई राशन कार्ड के लिए  खाद्य एवं रसद आपूर्ति  विभाग के अधिकारी, कर्मचारी लाभार्थियों का पंजीकरण  किया। प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री जी के साथ सेल्फी लिया कुछ लाभार्थी अपने अनुभव को साझा किया।  कोटवा  में भी प्रथम पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया l वाराणसी नगरीय क्षेत्र में नगर  निगम स्तरीय नोडल अधिकारी दुष्यंत कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन  जन तक  पहुंचाने में सार्थक साबित हो रही है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें