रेलवे कर्मियों के एरिया से छेड़छाड़ कर करोड़ों गोलमाल करने वाले आरोपी युवराज को पुलिस ने कस्टडी रिमांड लेकर नगदी किया बरामद
चन्दौली जनपद में
रेलवे कर्मियों के एरिया से छेड़छाड़ कर करोड़ों गोलमाल करने वाले आरोपी युवराज को पुलिस ने कस्टडी रिमांड लेकर नगदी किया बरामद।
गबन के 11 लाख 60 हज़ार व 80 लाख रुपए के जमीन के कागजात बराम।
आरोपी युवराज की पत्नी के नाम यूपी के फतेहपुर में है दो देसी शराब ठेके।
युवराज ने खुद के अय्याशी के लिए खरीदा 15 लाख रुपये की क्रेटा कार।
यूपी के कानपुर में भाई के नाम करोड़ों का खरीदा जमीन।
