November 7, 2025 11:38:16

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बालोतरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व्यापारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन व्यापारियों का आरोप नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बालोतरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व्यापारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों का आरोप नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का ट्रक चालकों और मालिकों पर कपड़े की गांठों को खुर्दबुर्द करने का आरोप

AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट

बालोतरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, कपड़ा गांठों की चोरियों में लिप्त गिरोह को गिरफ्तार कर चोरियों की वारदातों का जल्द खुलासा करने की व्यापारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से की मांग
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों ने अन्य लंबित मामलों में भी कार्यवाही करने की रखी मांग

बालोतरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिहंल ने ज्ञापन में बताया कि बालोतरा ट्रांसपोर्ट नगर से रोजाना लगभग 100 गाड़ियों का विभिन्न प्रदेशों में आवागमन होता है।
परंतु खेदजनक विषय यह है कि गाड़ी ड्राइवर सहित गाड़ी मालिक की सांठगांठ से कपड़े की गांठों को परिवहन करते समय बीच राह में चोरी कर इनके द्वारा ट्रांसपोर्ट मालिकों सहित व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं।
सिंघल ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर और गाड़ी मालिक आपसी सांठगांठ कर कपड़े की गांठों को खुर्द बुद्ध कर बेच देते हैं। करोड़ों रुपए की कपड़े की गांठों को किया जा रहा खुर्दबुर्द बावजूद इसके आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

इस तरह की घटनाओं का सिलसिला लंबे समय से यथावत जारी रहा तो स्वाभाविक तौर पर पुलिस के प्रति विश्वास का व्यापारियों में भरोसा नहीं रहेगा, जबकि इस तरह के मामलों को लेकर ट्रांसपोर्ट मालिकों ने पुलिस में मामले भी दर्ज करवाए बावजूद इसके व्यापारियों का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने कोई ठोस और कारगर कार्यवाही की जिसके कारण पुलिस कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं । ज्ञातव्य रहे ट्रांसपोर्ट मालिकों ने बताया कि पुलिस में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया फिर भी अभी तक
कोई गिरफ्तारी नहीं की गई, और न ही किसी तरह के माल की बरामदगी की गई।


चोरियों की घटनाओं से परेशान बालोतरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्यापारियों ने आखिरकार आज बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही करने की मांग, व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस समय रहते आरोपियों से माल की बरामदगी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो मजबूरन हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
इस दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महेन्द्र दान चारण महेंद्र सिंह शेखावत, केराराम गोदारा, छत्रपाल सिंह चारण, नरपतसिंह, विक्रम सिंहल,मुकेश गुप्ता, पीराराम जांणी,ओमप्रकाश जांणी ,चेनसिंह थुम्बली, कपिल सिंगल सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें