November 7, 2025 08:30:35

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जसोलधाम में पाटोत्सव पर मन्दिर शिखर पर किया ध्वजारोहण राष्ट्र में सुख – समृद्धि की कामना कर दी गई आहुतियां

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जसोलधाम में पाटोत्सव पर मन्दिर शिखर पर किया ध्वजारोहण
राष्ट्र में सुख – समृद्धि की कामना कर दी गई आहुतियां

AINभारतNEWS राजस्थान से बालोतरा जिला ब्यूरो मांगीलाल मालू की ख़ास खबर

बालोतरा
निकटवर्ती जसोल धाम में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से श्री सवाईसिंह जी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के द्वितीय पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज सुमेरूपीठ (काशी), श्री बृजभूषण जी महाराज काशी के पावन सानिध्य में आयोजित पाटोत्सव के शुभ अवसर पर अभिजित मुहूर्त में पारंपरिक रीति-रिवाज से वेदपाठी आचार्यों, पंडितों व ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजपूजन किया गया, जसोल धाम के समस्त भक्तों की और से मंदिर शिखर पर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने गाजे बाजे के साथ किया ध्वजारोहण इस दौरान मन्दिर में विराजित सभी श्री देव प्रतिमाओं की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर महाआरती उतार कर महाप्रसादी का भोग लगाया गया।

संस्थान की ओर से राष्ट्र में सुख – समृद्वि की मंगल कामना को लेकर हवन में आहुतियां दी गई, इस दौरान शुभ मुहूर्त में कन्या पूजन व कन्या भोजन का भी किया आयोजन, पाटोत्सव को लेकर रंग-बिरंगी रोशनी व फूल मालाओं से मंदिर परिसर में सजावट की गई।

संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि श्री राणीसा भटियाणीसा के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र जसोलधाम में प्रतिवर्ष लाखों भक्त पहुंचकर अपनी मुराद माँ के समक्ष रखते है। माँ राणीसा भटियाणी सा अपने सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। जसोल धाम संस्थान हमेशा जसोल धाम पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखता है। इस दौरान मन्दिर प्रांगण में पूर्व रात्रि में भजन संध्या, हवन पूजन सहित सभी मंदिरों में राती जोगा लगाकर जोते रखी गई।
इस अवसर पर आयोजित कन्यापूजन के दौरान आचार्य श्री तोयराज उपाध्याय, वैदाचार्य नितेश त्रिपाठी, दीपक भट्ट, पंडित मनोहरलाल अवस्थी ने नौ कन्याओं एवम् बटुक भैरव स्त्रोतम का पाठ कर पूजन किया गया, हवनकुंड में श्रीशुक्त, श्रीपुरुषुक्त, श्रीरुद्रशुक्त का हवन कर दी आहुतियां, इस दौरान संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, सूरजभानसिंह दाखा, गुलाबसिंह डंडाली व प्रवीणसिंह टापरा, गुमानसिंह मेवानगर, मनोहरसिंह, जोगसिंह असाड़ा, जेतमालसिंह राठौड़ आवासन मण्डल, केवलचंद माली, मुल्तानमल, गणपतलाल माली जसोल, राजेश भाई कौशल बालोतरा सहित जसोल धाम के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें