राजकीय क्वींस इण्टर कालेज के छात्र आशुतोष यादव ने जीता गोल्ड मेडल
राजकीय क्वींस इण्टर कालेज के छात्र आशुतोष यादव ने जीता गोल्ड मेडल।
रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे फिट इण्डिया के तहत सेलिब्रेटिंग फिट इण्डिया स्कूल वीक के तहत समस्त विद्यालयों में 6 दिसम्बर 2023 से 13 दिसम्बर 2023 तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी जनपद में स्थित राजकीय क्वींस इण्टर कालेज में भी छात्रों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम छात्रों ने विभिन्न खेलों में जीत हासिल की जिन्हें मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र आशुतोष यादव ने भी रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल जीता। जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव व विद्यालय के खेल प्रभारी विनोद कुमार सिंह के द्वारा गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव खेल प्रभारी विनोद कुमार सिंह उपप्रधानाचार्य डा. बृजेश कुमार सिंह खेल अध्यापक श्रीमती जया सिंह के द्वारा विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
