डीडीयू जंक्शन पर 559 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना
1 min read
डीडीयू जंक्शन पर 559 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना
डीडीयू नगर।पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीडीयू जंक्शन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जाँच अभियान सुबह से शाम तक चलाया गया ।
अभियान के दौरान डीडीयू जंक्शन पर पैदल उपरी पुल, प्लेटफॉर्म एवं गाड़ियों में जाँच की गई। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के समय भी टिकट जाँच की गयी एवं यात्रियों को टिकट लेकर चलने की हिदायत दी गई जिससे टिकट बिक्री में तेजी हुई और काउंटर पर भीड़ बढ़ा पाया गया। डीडीयू जंक्शन से अप व डाउन दिशा में गुजरने वाली सभी गाड़ियों में भी टिकट जाँच की गई । मंडल के टिकट जांच दल द्वारा डीडीयू से बक्सर तक के रेलखंड में चलती ट्रेनों में भी टिकट जांच की गई। अनियमित टिकट,बिना टिकट वाले यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया गया l अभियान में बिना उचित प्राधिकार के यात्रा वाले कुल 559 केस पकड़े गए जिनमें जुर्माने के रूप में लगभग 3,41,675 रूपए का राजस्व अर्जन किया गया। रेल प्रशासन द्वारा सभी से अनुरोध है कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय है। सदैव उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें। इस तरह के टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगा।
