अगहन मेला अमलीया तरहार में भक्तों की उमड़ी भीड़
1 min read
लालापुर प्रयागराज
अगहन मेला अमलीया तरहार में भक्तों की उमड़ी भीड़
AiNभारतNEWS क्षेत्रीय संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट
प्रयागराज / लालापुर अंतर्गत प्राचीन एवं ऐतिहासिक अमिलिया मेला अपने ज़ोर शोर पर भक्तों द्वारा सुर्सुखियां बटोरने में लगा है।शुक्रवार को मेले में भक्तों की लम्बी कातर देखकर थाना लालापुर से अजय मिश्रा अपने सहयोगी टीम के साथ पहुंचाकर बड़ी शान्ति पुर्वक भक्तों को माता का दर्शन करवाएं।
माई मंसुरिया में प्राचीनतम पौराणिक मान्यता के अनुसार भक्तों जानवरों को चाढने का रिवाज है । क्या मां अपने भक्तों को खुश रखने के लिए बे जुबान जानवरों की बलि मांगती है। यह कहा तक उचित है यह तो धर्म के अनुयाई हीं जाने। समय के साथ साथ बहुत सी मान्यताएं समाप्त हुई है। या उनका रुप बदला है। इस पर बिचार अवस्य करना चाहिए। मैं धर्म को मानता हुं साथ ही रीत रिवाज परंपरा को भी मानता हूं। देखना है कि कब ईस ओर धर्माचार्यों की नजर पड़ती है।
अमलीया तरहार में माता का प्राचीन कालीन मंदिर बना है। भक्तों की बड़ी आस्था एवं विश्वास बना हुआ है यह मंदिर लालापुर ब्लाक शंकरगढ़ ज़िला प्रयागराज के क्षेत्र में स्थापित है।
