पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने जेरला गांव के मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में लिया भाग
1 min read
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने जेरला गांव के मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में लिया भाग
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास रिपोर्ट
बालोतरा । नवनिर्वाचित पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने आज विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, इस दौरान विधायक चौधरी ने जेरला गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में लिया भाग, विधायक अरुण चौधरी ने ओखी माता मंदिर के वार्षिक उत्सव समारोह में भाग लेकर ओखी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर विधायक ने की क्षेत्र में खुशहाली की कामना, विधायक चौधरी ने कहा कि ओखी माता हमारे क्षेत्र की कुलदेवी की पूजा अर्चना से क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि होती है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को ओखी माता की आराधना करनी चाहिए।
मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी ने विधायक चौधरी का स्वागत कर मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में ओखी माता के ऐतिहासिक मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। विधायक चौधरी का मंदिर के वार्षिक उत्सव में आगमन से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखीं गई। लोगों ने उम्मीद जताई कि विधायक चौधरी के प्रयासों से पचपदरा विधानसभा क्षेत्र विकसित होगा।
