November 6, 2025 01:15:21

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर

कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

सिद्धार्थनगर । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर ने सभी पेंशनरों को शुभकामना देते हुए कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी लोग 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर शत प्रतिशत पेंशन का लाभ प्राप्त करें। किसी भी विभागों से 60 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात कर्मचारी/शिक्षक सेवा निवृत्त होता है। सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने घर जाने के बाद उसकी परिवार से जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। आप सभी लोग अपने परिवार को समय देकर सुखमय जीवन व्यतीत करें।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि पेंशनर्स के सभी संगठनों द्वारा अलग अलग मांग की गयी है जो प्रकरण नीतिगत/शासन स्तर के हैं उसका शासन स्तर से ही निस्तारण होगा। जनपद स्तर पर जो कोषागार कार्यालय या जनपद के अन्य कार्यालय में आप सभी पेंशनरों की कोई भी समस्या संज्ञान में लाई जाती है तो उसका निस्तारण त्वरित गति से कराया जायेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रमेन्द्र कुमार मौर्य ने सभी पेंशनरों को शुभकामनायें दी।
अध्यक्ष, सिविल पेंशनर्स संघ श्री अवधेश यादव, अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा पेंशनर्स संघ श्री राम शंकर यादव एवं लेखपाल पेंशनर्स संघ श्री राम समुझ द्वारा पेंशनरों की समस्याओं को लेकर अपना विचार व्यक्त किया गया। इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा 10 वरिष्ठ पेंशनरों रामशंकर यादव, भवन प्रसाद दूबे, क्रांति कुमार, कांशीराम, परमात्मा प्रसाद पाण्डेय, अवधेश यादव, रामराज चौधरी, शंभू प्रसाद, रामसमुझ सीताराम को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आज पेंशनर्स दिवस पर उपस्थित सभी 77 पेंशनरों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष, सिविल पेंशनर्स संघ अवधेश यादव एवं अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा पेंशनर्स संघ राम शंकर यादव द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नीलोत्तम चौबे, लेखाकार अरूण मिश्रा, रामचन्द्र यादव, जमुना प्रसाद आर्या, रामचन्द्र गुप्ता, अजीत प्रताप सिंह, मुख्य रोकड़िया जय प्रकाश श्रीवास्तव तथा कोषागार कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें