लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम चीफ ने बालोतरा उप कारागृह का किया औचक निरीक्षण
1 min read
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम चीफ ने बालोतरा उप कारागृह का किया औचक निरीक्षण
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा,
बालोतरा उप-कारागृह का किया किया औचक निरीक्षण कर बुधवार को सिद्धार्थ दीप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बालोतरा ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ थानसिंह राजपुरोहित व असिस्टेंट श्रीमती नीरज चौधरी के साथ बालोतरा उप कारागृह का किया औचक निरीक्षण, जेल का निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बंदियों से पृथक-पृथक किया संवाद, उन्होंने बंदियों की समस्याओं को सुन प्रकरणों की नियमित पैरवी के लिए, निःशुल्क अधिवक्ता संबंधित, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ, पढ़ने संबंधी समस्याओं पर की बातचीत समस्याओं से करवाया अवगत, उन्होंने जिन बंदियों की न्यायालय में जमानत हो चुकी है, उनको जमानत मुचलके नहीं भरने के अभाव में बंदी जेल से रिहा नहीं हुआ उनकी समस्याओं के समाधान को किया आश्वस्त
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था का भी लिया जायजा इस दौरान जेल में कुल 109 बंदी निरूद्ध थे, जो क्षमता 55 से काफी अधिक है। उन्होंने जेल में बंदियों की अधिकता को देखते इस भीषण सर्दी में कम्बल, गद्दे, पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के जेल प्रशासन को दिया निर्देश।
