उत्तरप्रदेश के विश्वविद्यालय में छात्रसंघचुनाव को जबरन रोकना अलोकतांत्रिक है
उत्तरप्रदेश के विश्वविद्यालय में छात्रसंघचुनाव को जबरन रोकना अलोकतांत्रिक है।
ऐसे तमाम दिग्गज नेता छात्र संघ चुनाव से निकले हुए हैं जो आज देश की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जैसे नेता अरूण जेटली जी, लालु यादव जी ,नीतीश कुमार जी , सुषमा स्वराज जी ,सीपी जोशी जी जो देश की मुख्य धारा में काम कर रहे हैं और अभी हाल में ही जोधपुर विश्वविद्यालय से निकले छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी जी राजस्थान शिव से विधायक बने है अगर छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे तो फिर छात्रों की समस्याओं को कौन हल करेगा?
और उनके आवाज को मजबुती से कौन उठाएगा ??
पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव हो सकते हैं, तो छात्रसंघ चुनाव कराने से क्यों इंकार किया जा रहा है??
छात्रों की आवाज से डर लगता है क्या? प्रदेश में जल्द छात्रसंघ के चुनाव कराए सरकार।
छात्र_एकता_जिंदाबाद
