कमला पंप नहर न चलने से रवि की फसल हो रही खराब
1 min read
लालापुर प्रयागराज
कमला पंप नहर न चलने से रवि की फसल हो रही खराब
AiNभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
आज पूरे उत्तर प्रदेश में 60% आबादी किसानी पर आश्रित है किसानी लोगों का मुख्य आय का स्रोत है लेकिन किसानों पर कई तरह की मुसीबत आ जाया करती है जैसे कि आवारा जानवरों की समस्या कहीं बारिश न होने की समस्या कहीं प्राकृतिक आपदा कहीं नहर न चलने की समस्या आदि अनेक समस्याओं से किसान जूझता रहता है किसान के लिए सरकार कुछ विशेष सुविधा नहीं बनाती कि किसानों का नुकसान हो तो उसकी सरकार अपनी तरफ से भरपाई करें
इसी प्रकार की समस्या इस समय कमला पंप नहर बारा पाडुआ कि है जिससे तरहार के सैकड़ों गांव की सिंचाई होती हैजहां पर गेहूं और सरसों की फसल लगभग सिंचाई के लिए तैयार है लेकिन आज डेढ़ महीने से नहर बंद होने की वजह से सिंचाई नहीं हो पा रही जिससे किसानों की फसल खराब हो रही है समय पर पानी न मिलने से किसानों की फसल की पैदावार आधी हो जाती है यह हर बार की समस्या है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता किसान अपनी समस्याओं को किससे कहे कोई भी सुनने वाला नही वोट कि जरूरत जब आती है सभी पार्टिया किसान के हित की दुहाई देती हैं।
