जनपद चन्दौली:
मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र हो रही लगातार चोरियों पर सीओ ने कसी नकेल तो पकड़े गए पांच शातिर चोर।
शातिर चोरों ने नवागत इंस्पेक्टर को चार्ज लेते ही लगातार चोरी की घटनाओं से मचा रखा था आतंक।
लगातार रेलवे कॉलोनी के क़्वार्टरों में हो रही थी चोरियां।
शातिर आरोपी जुआ औऱ नशा के लिए करते थे चोरी।
चोरी के आभूषण, मोबाइल फोन सहित नगदी बरामद।।।
