अफसर अली ने इस्लामिक नॉलेज मुकाबला में लहराया परचम
1 min read
अफसर अली ने इस्लामिक नॉलेज मुकाबला में लहराया परचम
(चंदौली)डीडीयू नगर। हर साल की तरह इस साल भी सोलहवॉ इस्लामिक नॉलेज मुकाबला का आयोजन नगर के कसाब महाल सिथत मदरसा शहाबुल उलूम मीनारा मस्जिद में दिनांक 7 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया था। जिसमें से कुल 221 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा था जिसमें से 189 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया। जिसका परिणाम रविवार को दोपहर घोषित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कसाब महाल निवासी अफसर अली ने प्रथम स्थान पाकर परचम लहराया, वही दूसरे स्थान पर मुस्लिम महाल की मुतैबा खान व तिसरे स्थान पर कसाब महाल के ही खुशनुमा बानो रही। इसके अलावा टॉप 12 में आने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। जिसमें नुजहत जहॉ, मन्तशा, गुलफशा परवीन, नुजहत फातमा, गुलफशा बानो, आमीना बानो, सोहानी बानो, शहीन परवीन, समीर, आसिफ अंसारी, अब्दुल समद, सना परवीन को भी इनाम से नवाजा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वार्ड नं. 23 के सभासद आफताब आलम पप्पू व समाजसेवी मजहरुल हक़ ने विजेता छात्र-छात्राओं को इनाम देकर सम्मानित किये। मदरसा शहाबुल उलूम के अध्यापक आयानुद्दीन साहब ने बताया कि हर साल इस तहर का मुकाबला कराता हॅू जिससे कि बच्चो में उत्साह बना रहे और इस्लाम से सम्बंधित बातो को याद रखे आगे भी यह प्रतियोगिता कराता रहॅूगा। इस अवसर पर हाफीज जियाउद्दीन, मुमताज अहमद, हाफीज असजद रजा, अकबर अली, अब्दुल रहमान, इरफान रजा, फहमुद्दीन रजा, समशेर रजा, राफे रजा, मो. सरफराज आलम, शऐेब आलम, शामिक रजा़, नाफे रजा आदि मौजूद रहें। महफिल का आगाज कुरआने पास से किया गया तथा सलाता Samp पढ़कर महफिल का इखतेताम हुआ।
AIN भारत news
हंसराज शर्मा mgs
