आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान
आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान
डीडीयू नगर।22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और विशेष रूप से सुरक्षात्मक कार्यवाही के अंतर्गत आरपीएफ़ व जीआरपी ने शुक्रवार की शाम को स्वान दस्ता के साथ संयुक्त रूप से गस्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारीगण साथ स्टाफ की उपस्थिति में प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल,उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया,पार्किंग एरिया और खड़ी ट्रेनों के अलावा अन्य पैसेंजर एरिया की चेकिंग भी की गई। यात्रियों के मन में रेलवे के प्रति सुरक्षात्मक नजरिए से भरोसा बढ़ता हुआ दिखा।
