जसोल तिलवाड़ा रोड़ पर युवक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला को किया समाप्त
1 min read
जसोल तिलवाड़ा रोड़ पर युवक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला को किया समाप्त
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा के निकटवर्ती जसोल पुलिस थाना अंतर्गत तिलवाड़ा रोड पर पेड़ से लटके मिले युवक और युवती के शव, संभवतया प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला, दोनों शवों की देरी से हुई शिनाख्त सूचना मिलने पर बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक नीरज डेलू शर्मा के साथ जसोल थाना पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस की तलाशी में दोनों युवक युवती के शवों की कोई आईडी या पहचान नहीं मिला दोनों के मोबाइल फोन भी लॉक किया हुआ था
युवक-युवती के आत्महत्या मामले में मृतकों की शिनाख्त करने का पुलिस ने किया प्रयास आखिरकार दोनों मृतकों की हुई शिनाख्त, नाबालिग लड़की व युवक दोनों बीकानेर के नोखा से यहां जसोल के तिलवाड़ा रोड पर आकर दोनों ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या दोनों के शव पेड़ से लटके मिले इस संबंध में नाबालिग लड़की के पिता ने नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया जा चुका है।
मृतक युवक की लक्ष्मीनारायण भार्गव के रूप में शिनाख्त की गई, बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि इस मामले मे पुलिस आवश्यक जांच एवं अनुसंधान कर रही है।
