
माहेश्वरी बाल विद्यालय ग्राम कटेसर पोस्ट कटेसर रामनगर जिला चंदौली इस विद्यालय में 17वां वार्षिक उत्सव मनाया गया इस विद्यालय में मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह अपना कीमती समय देकर के विद्यालय का शोभा बढ़ाई और विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार
सिंह जी मंजू मैडम जी इन्होंने नशा उन्मूलन के खिलाफ भी आंदोलन चलाया रैलियां निकाली और उन्होंने नारा दिया नशा छोड़ो भारत जोड़ो इसमें विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार सिंह जी संजय श्रीवास्तव जी और बाकी अध्यापक गण मौजूद रहे बहुत कार्यक्रम किया गया और हमारे ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे माननीय राम लखन यादव जी भी मौजूद रहे संवाददाता पत्रकार रुपेश गिरी