भगवानपुर सीमा पर पुलिस एस एस बी ने की गस्त

भगवानपुर सीमा पर पुलिस एस एस बी ने की गस्त
सशस्त्र सीमा बल 22बी वाहिनीके भगवानपुर के हंसराज व भगवानपुर पुलिस चौकी के उपनिरीछक अरुण कुमार के नेतृत्व मे सयुक्त गस्त किया गया।सशस्त्र सीमा बल के उपनिरीछक हंशराज ने बताया 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिसेस सतर्कता बरती जा रही हैं भगवानपुर पुलिस के साथ सयुक्त गस्त कर आने जाने वाले वाहनों व लोगो की सघन जांच की गयी