अधिकारी अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करें:- सुशील कुमार यादव
1 min read
अधिकारी अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करें:- सुशील कुमार यादव
अभियान समाप्ति पश्चात भी जारी रहेगी प्रभावी कार्रवाई – सुशील कुमार यादव
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा, 29 जनवरी। जिले में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे सघन जांच अभियान की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान समाप्ति पश्चात भी जिले में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहे, उन्होंने कहा कि हमें खनन माफिया पर बड़ी चोट करते हुए अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही को और प्रभावी बनाना होगा। अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध सभी विभाग समन्वय के साथ निरंतर कार्य करें ताकि राजस्व की हानि को भी रोका जा सके।
इस अवसर पर खनिज अभियंता भगवान सिंह भाटी ने 15 जनवरी से 28 जनवरी तक जिले में अवैध खनन के विरुद्ध संचालित अभियान की प्रगति से जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध चल रहे अभियान के दौरान अब तक कुल 29 वाहनों को जब्त किया जा चुका है।