अभियान में चार नाबालिग धराए नाबालिग बच्चों के खिलाफ चला अभियान

अभियान में चार नाबालिग धराए
डीडीयू नगर।रेलवे सुरक्षा बल, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूटिन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे नाबालिग बच्चों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान चार नाबालिग बच्चे पकड़े गए। सभी को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। डीडीयू स्टेशन व आस पास के इलाके में नाबालिगों से काम कराने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए आरपीएफ डीडीयू पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और बाल संरक्षण अधिकारी किशन कुमार वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बुधवार की दोपहर में स्टेशन और आस पास के इलाके में रेस्क्यू अभियान चलाया। अभियान में चार नाबालिग पकड़े गए। अभियान में आरपीएफ के एसआई निशांत कुमार, कस्बा चौकी एसआई हरिकेश, जगतधारी, बाल संरक्षण ईकाई के अकित सिंह, भईया लाल, एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के रामजी धुसिया, शिव कुमार, कार्तिक चौधरी, बाल संरक्षण इकाई की काउंसलर शिल्पी सिंह रहे।