November 6, 2025 05:49:51

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मातृभूमि की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज दिन मंगल वार को सुबह १० बजे
मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मातृभूमि की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर कालीमहाल स्थित कार्यालय पर कांग्रेस जनों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे। वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल व शहीद भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। आजाद प्रखर देशभक्त थे। काकोरी काण्ड में फरार होने के बाद से ही उन्होंने छिपने के लिए साधु का वेश बनाना बखूबी सीख लिया था और इसका उपयोग उन्होंने कई बार किया। चन्द्रशेखर आज़ाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। उनके बलिदान के बाद उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया आन्दोलन और तेज हो गया, उनसे प्रेरणा लेकर हजारों युवक स्‍वतन्त्रता आन्दोलन में कूद पड़े। आजाद की शहादत के सोलह वर्षों बाद १५ अगस्त सन् १९४७ को हिन्दुस्तान की आजादी का उनका सपना पूरा तो हुआ किन्तु वे उसे जीते जी देख न सके। सभी उन्हें पण्डितजी ही कहकर सम्बोधित किया करते थे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान,विजय गुप्ता,सतपाल सिंह, राकेश सिंह,संजय मिश्रा,नेहाल अख्तर,तारिक अब्बास,अनवर सादात, फैयाज अंसारी,इमरान आलम,शिवाधार,रामसेवक पटेल, दिपक गुप्ता, रमेश सिंह रामा, सेवालाल गुप्ता,मोहन गुप्ता,भोला गुप्ता, सोनू सोनकर, हाजी अनवार आलम, खुर्शीद आलम, राजनरायन,अलियार गुप्ता, दिलिप राम आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन विजय कुमार गुप्ता ने किया।
AIN भारत news
हंसराज शर्मा mgs

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें