September 18, 2025 00:24:37

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण एवं ओ लेवल व सीसीसी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण एवं ओ लेवल व सीसीसी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

मा0 मंत्री जी के द्वारा 100 दिव्यांगों को ट्राइसाईकिल, 100 व्हील चेयर, 50 ब्रेल किट, 250 कान की मशीन, 100 पिछड़े वर्ग के लाभार्थिंयों को ओ-लेवल, सीसीसी प्रमाणपत्र का किया गया वितरण

मा0 मंत्री जी के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से सम्बंधित लगाये गये स्टॉलों का किया गया अवलोकन

सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सभी पात्र लोगो को मिल रहा है

सरकार दिव्यांगजनों के विकास के लिए कृतसंकल्पित-मा0 मंत्री

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश श्री नरेन्द्र कश्यप, बुधवार को जिला पंचायत परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण एवं ओ लेवल व सीसीसी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मा0 मंत्री जी ने मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल व मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मा0 मंत्री जी ने अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के द्वारा सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से सम्बंधित लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्ची गुनगुन जायसवाल के द्वारा सरस्वती वंदना की संुदर प्रस्तुति दी गयी, जिससे प्रभावित होकर मा0 मंत्री जी व मा0 सांसद महोदया के द्वारा बच्ची का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान व उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मूक बधिर कॉलेज जार्जटाउन के दिव्यांग बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी।
मा0 मंत्री जी के द्वारा कार्यक्रम में 100 दिव्यांगों को ट्राइसाईकिल, 100 व्हील चेयर, 50 ब्रेल किट, 250 कान की मशीन के साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से 100 पिछड़े वर्ग के लाभार्थिंयों को ओ-लेवल, सीसीसी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से नियमित रूप से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने का प्रयास पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। मैं कामना करता हूं कि आप सभी लोग प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हुए सशक्त व समर्थ बनें एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री जी सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए दिव्यांगजनों का जीवन सशक्त बनाने व मनोबल बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों की दिव्य शक्ति को उभारने के लिए इस विभाग का नाम जो कि पूर्व में विकलांग कल्याण विभाग था, के स्थान पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के हर दिव्यांग में कोई न कोई दिव्य शक्ति का प्रवेश है। समाज का हर दिव्यांग बच्चा व बच्ची अपने अंदर दिव्य शक्ति को संजोये हुए है, जो कभी भी अपनी दिव्य शक्ति के आधार पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है। अपने दिव्य शक्ति के प्रभाव से समाज में दिव्यांगजनों के प्रभाव को बढ़ा सकता है। उन्होंने जगतगुरू रामभद्राचार्य व सशक्त दिव्यांग महिला दीपा मलिक का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप भी ठान लेंगे तो अपनी प्रतिभा व दिव्य शक्ति के माध्यम से सामान्य व्यक्ति से ज्यादा कार्य करके पूरे देश के दिव्यांगजनों के मनोबल को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि अपनी दिव्य कला व दिव्य शक्ति को उभारने का प्रयास कीजिए। हमारी सरकार लगातार आपके हित में फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आपके भरण-पोषण की राशि जो कि 300 रू0 प्रतिमाह थीं, उसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 1000 रू0 प्रतिमाह कर दिया है। इस धनराशि को और भी बढ़ाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि दिव्यांगजनों की यात्रा को सरल व सुगम बनाने हेतु मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण हर वर्ष नियमित योजनान्तर्गत कराया जाता रहेगा। दुकान संचालन, दुकान निर्माण, टॉकलियर इम्प्लांट, दिव्यांग दम्पत्ति की शादी अनुदान के लिए आर्थिक सहायता देकर उनकी पारिवारिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा रहा है। अलग-अलग जिलों में मोबाइल कोर्ट लगाकर दिव्यांगजनों की समस्याओं का निदान व अलग-अलग विभागों में दिव्यांगजनों को उनके आरक्षण के प्रतिशत के आधार पर उनको रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने पिछड़े वर्गो के विकास और कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के साथ पिछड़े वर्ग के बच्चों के स्कूल, बच्चों की योग्यता व स्पेशलाइजेशन को केन्द्र व राज्य सरकार की रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने व योग्य बच्चों को सरकारी नौकरियों में लाने का प्रयास करते हुए उनके लिए सीसीसी व ओ-लेवल कोर्स कराती है, जिसका शत-प्रतिशत भुगतान हमारे विभाग के माध्यम से होता है। हमारी केन्द्र की सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगो की संवैधानिक समस्याओं के समाधान के लिए ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के साथ-साथ पिछड़े वर्ग के लोगो को अपने पैरों पर खड़ा होने व आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सभी पात्र लोगो को मिल रहा है।
कार्यक्रम में आए हुए दिव्यांगों व उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा कि आप सभी सरकार के द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें एवं अपने आपको सशक्त व आत्मनिर्भर बनायें। कार्यक्रम में उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग श्री अभय श्रीवास्तव के द्वारा दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के द्वारा संचालित की जा रही कृषि यंत्र उपकरण, दुकान निर्माण योजना, शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना, शल्य चिकित्सा अनुदान आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि विभाग के द्वारा इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को लाभ दिलाये जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी/पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री इन्द्रसेन सरोज सहित भारी संख्या में दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें