शीशम के पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दिया
1 min read
लालापुर प्रयागराज थाना
शंकरगढ़ के अन्तर्गत ग्राम सुरवल सहनी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने तालाब के किनारे शीशम के पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दिया,जब सुबह लोग शौच हेतु गए तो तालाब के भीटा पर लगे शीशम के पेड़ से एक व्यक्ति लटकता हुआ दिखाई दिया धीरे धीरे आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन उक्त व्यक्ति की सिनाख्त नही हो सकी,ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी नारीबारी चौकी प्रभारी अनुराग को दिया ,नारीबारी चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मोके पर पहुंचकर जांच में लगी
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज