September 16, 2025 00:42:42

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व के अपने संकल्प पत्र के सारे वादे किए पूरे

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व के अपने संकल्प पत्र के सारे वादे किए पूरे

कमलेश गुप्ता

वाराणसी 2 मार्च :- भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व के अपने संकल्प पत्र के सारे वादे पूरे किए हैं। विकसित भारत का लक्ष्य लिए मोदी जी की गारंटी पर भाजपा जनता के द्वार पर जाकर अब आगामी लोकसभा चुनाव के तहत नए संकल्प पत्र की संरचना करने जा रही है।
उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने आज सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कही।
 भारतीय जनता पार्टी ‘विकसित भारत-मोदी की गारन्टी‘ अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जन आकांक्षा पेटियों का अनावरण करेगी। जनाकांक्षा पेटियों के माध्यम से जनता के विचार, जनता की आकांक्षाओं तथा जनता की अपेक्षाओं का संकलन किया जाएगा,जो भाजपा के संकल्प पत्र का आधार बनेगा।
‘विकसित भारत-मोदी की गारन्टी‘ रथों के माध्यम से, जनाकांक्षा पेटियों में जनता की आकांक्षाओं के संकलन के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता पेटियों के माध्यम से सम्पर्क व संवाद करने के लिए जनता के दरबार में पहुंचेगें।
लोकमत के अनुरूप लोकतंत्र के संचालन की पक्षधर भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी पांच वर्षों में अपनी परम्परा के अनुरूप जनाकांक्षाओं को पूरा कर अपने संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करेगी।
नेता द्वय ने कहा कि आम जनमानस के सुझाव अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त हो इसके लिए शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में वीडियो वैन के रूप में तैयार किये गए रथो को जनता के द्वार तक पहुंचाएगी। यह रथ आज रात वाराणसी पहुंच रहे हैं जो गांव देहात चट्टी चौराहों सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो के सुझाव जना आकांक्षा पेटियों में संकलित करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक सुझाव पेटिका को सार्वजनिक स्थानों पर रख कर जन जन के मन की आवाज सुझाव के रूप में लेगी। कहा कि डिजिटल माध्यम से भी मोबाइल नम्बर 9090902024 पर मिस कॉल दे कर संकल्प पत्र राष्ट्रहित में हो,आप भाजपा व देश का सहयोग कर सकते है।
कहा कि अन्य राजनीतिक दल से भिन्न अपनी पहचान बना कर देश को विकास के पथ पर अग्रसर रखने के लिए भाजपा आपके सुझाव सादर आमंत्रित करती है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवा, किसान, मातृशक्ति एवं गरीब परिवार के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। कहा कि भाजपा देश की पहली राजनीतिक पार्टी है जो जन जन के मन से संकल्प पत्र बना कर मोदी जी की गारंटी को पूरा करेगी। कहा कि भाजपा भारत की संस्कृति, विरासत व विकास के जन रथ के साथ सबसे जुड़ कर अपने संकल्प पत्र बना रही है।कहा कि जो राष्ट्रहित, लोकहित, जनहित के लिए होगा।
 उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र तैयार करने के लिए भाजपा द्वारा देश भर से एक करोड़ से ज्यादा लोगों से सुझाव लिए जाएंगे और इन सुझावों के आधार पर ही पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।
उन्होंने कहा कि 8 से 10 मार्च तक देश भर में घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। संकल्प पत्र में सुझावों के लिए आमजन से लेकर खिलाड़ियों, अधिवक्ताओं, व्यापारियों, सहित समाज के सभी प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं व्यक्तियों के साथ गोष्ठी एवं संवाद किया जाएगा। कहा कि नमो एप के माध्यम से 10 करोड़ ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाएंगे। इस अभियान में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की अहम भूमिका होगी। सभी प्रकोष्ठ प्रदेश, जिला एवं विधानसभा स्तर पर सम्बंधित व्यवसायिक समूहो के साथ समाज के विभिन्न वर्गों से परिचर्चा एवं संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।‘
पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, श्रीनिकेतन मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें