उपनिरीक्षक (लेखा) के आधारभूत प्रशिक्षण हेतु कुल 134 सहायक उपनिरीक्षक
1 min read
प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा दिनांक 04.09.2023 से आर०टी०सी० पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज में सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के आधारभूत प्रशिक्षण हेतु कुल 134 सहायक उपनिरीक्षक लेखा जिसमें 74-पुरूष एवं 60 महिला प्रशिक्षुओं ने आगमन किया ।
विभिन्न जनपदों से आए प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान कानून (लॉ) वित्तीय एवं लेखा कार्यालय ज्ञान और शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। परीक्षाओं में सभी सहायक उपनिरीक्षक लेखा प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुये। सम्पूर्ण परीक्षा मे प्रथम स्थान चेस्ट नं0 119 विधि निषाद ने प्राप्त किया है। आज दिनांक 05.03.2024 को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री रमित शर्मा, पुलिस आयुक्त, महोदय कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मान प्रणाम ग्रहण किया गया। प्रथम कमाण्डर चेस्ट संख्या 84 प्रियंका शमी एवं द्वितीय कमाण्डर चेस्ट संख्या 76 निया वर्मा द्वारा दीक्षांत परेड का नेतृत्व किया गया।