उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली से सांसद व भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडे के मीडिया प्रभारी व चंदौली जनपद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरबंस उपाध्याय ने दलित (चमार) पर किया अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली से सांसद व भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडे के मीडिया प्रभारी व चंदौली जनपद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरबंस उपाध्याय ने दलित (चमार) पर किया अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी ।
केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे के मीडिया प्रभारी व चंदौली के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरबंस उपाध्याय का दलितों के प्रति जाति वादी मानसिकता हुआ उजागर ।
दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी को लेकर मैदान में उतर रही है तो वही मीडिया भी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में जनता से उनकी राय पूछ रही हैं वर्तमान सांसद महेंद्र पांडे को 2024 में चंदौली से फिर भाजपा तीसरी बार टिकट देकर मैदान में उतरा है। ऐसे में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जायजा लेने स्थानिक पत्रकार राजेश गोस्वामी ने एक रिपोर्ट बनाई जिसमें दलित बस्ती में जाकर सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों से जानकारी ली ।
जनपद के मुगलसराय विधान सभा अंतर्गत गोधना (महेवा) गांव के दलित बस्ती के लोगो बताया कि यहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है जिससे दलित समाज बिल्कुल नाखुश है इस सरकार में हमारे जीवन में कोई भी बदलाव नही हुआ है आज भी हमे कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका ।
पत्रकार के इस खबर पर नाराज सासद के मीडिया प्रभारी व चंदौली के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरबंश उपाध्याय द्वारा पहले तो फोन करके बकायता पत्रकार को खबर डिलीट करने के लिए दबाव बनाया गया साथ ही साथ उन्होंने अपनी मानसिकता को उजागर करते हुए कहा कि चमार को क्या पूरी जागीर दे दोगे चमार इसी लायक है चमार किसी के होने वाले नहीं है इनको इनके हाल पर छोड़ दो और आगे से इस तरह की रिपोर्टिंग ना करना। जिसका बात चीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।