महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कोटेश्वर महादेव मंदिर, शिवकुटी, प्रयागराज में सनातन संस्था द्वारा लगाई गई ग्रंथ प्रदर्शनी
1 min read
*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक : 08.03.2024
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कोटेश्वर महादेव मंदिर, शिवकुटी, प्रयागराज में सनातन संस्था द्वारा लगाई गई ग्रंथ प्रदर्शनी
‘महाशिवरात्रि’ को शिव तत्त्व अन्य समय की तुलना में हजार गुना अधिक कार्यरत होता है । इस दिन भगवान शिवजी की उपासना जितनी अधिक करते हैं, उपासक को आध्यात्मिक स्तर पर उतना अधिक लाभ होता है । इस अनुषंग से शिवजी की उपासना सहित विभिन्न विषयों पर श्रद्धालुओं को शास्त्रीय जानकारी मिलने की दृष्टि से सनातन संस्था द्वारा महाशिवरात्रि निमित्त संगम नगरी प्रयागराज के कोटेश्वर महादेव मंदिर, शिवकुटी में प्रातः 8:00 से सायं 5 बजे तक विशेष ग्रंथ प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें अध्यात्म, धर्म, आयुर्वेद, राष्ट्ररक्षा आदि अनेक विषयों सम्बन्धी ग्रंथ उपलब्ध थे। अच्छी संख्या में जिज्ञासुओं ने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया ।
भगवान शिवजी का कार्य, शिवजी की उपासना का शास्त्र, शिवपिंडी की अर्ध परिक्रमा क्यों करते हैं ? शिवजी को बेलपत्र चढाने का महत्त्व, रुद्राक्ष का महत्त्व, ज्योतिर्लिंग के स्थान और उनका आध्यात्मिक महत्त्व तथा इस प्रदर्शनी में अध्यात्म, धर्म, आयुर्वेद, राष्ट्ररक्षा, धर्म, पूजा संबंधी, बाल संस्कार, दिनचर्या आदि अनेक विषयों के ग्रंथ उपलब्ध थे । इसके अतिरिक्त, धूप बत्ती, गोमूत्र अर्क, सात्त्विक अगरबत्ती, भीमसेनी कर्पूर, सात्त्विक इत्र आदि पूजा में उपयोग किए जाने वाले सात्त्विक उत्पाद भी प्रदर्शनी स्थल पर लगाए गए ।
आपकी विनम्र
श्रीमती प्राची जुवेकर
सनातन संस्था
संपर्क -7985753094
