जसरा में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए बॉलीवाल टूर्नामेंट 2024 शुरू
1 min read
जसरा,प्रयागराज ।
जसरा में युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए बॉलीवाल टूर्नामेंट 2024 शुरू,
जसरा पुरानी मार्केट में युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापारियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “बॉलीवॉल टूर्नामेंट 2024” का आरंभ किया गया,
जिसमे प्रमुख रूप से विकाश सिंह ग्राम प्रधान छतहरा, रतन केसरवानी इत्यादि उपस्थित रहे,
युवाओं का हौसला बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, एवं विजेताओं को उपहार बांटे गए ।
AIN भारत न्यूज संवाददाता _ शिवेंद्र कुमार त्रिपाठी की खास खबर
खबर भी असर भी
