काशी में हुई महिला नौका दौड़ प्रतियोगिता
काशी में हुई महिला नौका दौड़ प्रतियोगिता
जनपद वाराणसी।
विश्वमांगल्य सभा के तत्वाधान में काशी के पंचगंगा घाट पर महिला नौका दौड़ का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।
कार्यक्रम विश्वमांगल्य सभा की काशी इकाई द्वारा महिला नौका दौड़ रूपी सामजिकता और सौहार्द के रूप में महिलाओं के उत्थान तथा समानता के आधार को ध्यान में रखकर मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मीर घाट से नौका दौड़ को केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष और भाजपा काशी क्षेत्र के सह संयोजक तिलक राज मिश्रा ने फीता काट कर और झंडा दिखाकर किया।
कार्यक्रम के समापन में पंचगंगा घाट पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, नौका दौड़ में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,पुरस्कार वितरण में प्रथम द्वितीय से छठवीं स्तर तक प्रतिभागियों को सम्मान दिया गया तथा बाकी प्रतिभागियों को हौसला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री अभिलाष,सुश्री शिवांगिनी द्विवेदी,आंनद प्रभा,श्रुति देशपांडे, सुनील के साथ मातृशक्ति कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
सुश्री शिवांगीनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि माता का मातृत्व भाव स्थायी करना तथा समाज व राष्ट्र का उत्थान करना मातृशक्ति का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि काशी की महिलाओं ने इतिहास रच दिया है, उत्तर भारत की पहली महिला नौका दौड़ प्रतियोगिता में हमारी नारीशक्ति ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि वह जननी भी हैं और पालक पोषिणी भी हैं।लगभग 20 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने स्पर्धा में भाग लिया।प्रथम स्थान साधना साहनी,द्वितीय नैना साहनी, तृतीय स्थान नेहा साहनी,चतुर्थ स्थान नीतू देवी,पंचम राजेश्वरी मांझी,छठा स्थान मीनू देवी का रहा।इस अवसर पर तिलक राज मिश्रा ने कहा कि महिलाओ अपने परिवार की नौका को अपनी जिम्मेदारियों से खेते हुए अपने जीवन रूपी नौका को पार लगाती है।अपनी सूझबूझ और अपनी ताकत से जिस प्रकार अपने परिवार को बनाती है आज उसी प्रकार नौका दौड़ में नारी शक्ति की उस ताकत को देखने का अवसर मिला।कार्यक्रम में विश्वमांग्लय सभा के उत्तर प्रदेश संयोजिका श्रीमती प्रियंका सहकार भारती के विपणन प्रमुख सुरेंद्र सिंह चौहान, सहित अनेक जनपदों से आयी सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।
