January 19, 2026 11:18:49

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

डीडीयू स्टेशन को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मिला की सौगात

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

डीडीयू स्टेशन को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मिला की सौगात

मोदी सरकार जिसका ​शिलान्यास करती है उसका लोकार्पण भी करती है। रेलवे में सुविधाजनक, सुर​क्षित और सुगम यात्रा का सपना पूरा करना मोदी की गारंटी है। इसके लिए रेलवे में अमूल चूल परिवर्तन किया जा रहा है। डीडीयू स्टेशन को दो वंदे भारत की सौगात इसका उदाहरण है। ये बातें मंगलवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री और चंदौली सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने डीडीयू स्टेशन पर वंदे भारत की आगवानी के दौरान कहीं। इसके पूर्व सुबह पौने नौ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे की 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पित किया। डीएफसीसी के कार्गो हैंडलिंग सेंटर (न्यू डीडीयू स्टेशन) पर इसका सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर यहां मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि रेलवे के विकास पर सरकार लगातार जोर दे रही है। मालगाड़ियों के लिए अलग रेलवे लाइन डीएफसीसी इसका उदाहरण है। इसके चालू होने से माल ढुलाई और आसान हो जाएगी। वहीं पीएम ने दस नए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई है। इससे लोगों का आवागमन आसान होगा। कहा कि मात्र 12 किमी की दूरी पर वंदे भारत का ठहराव नहीं होता है। मेरे आग्रह पर पटना लखनऊ और रांची वाराणसी दोनों वंदे भारत का ठहराव वाराणसी से पहले स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किया गया है। कहा कि पूर्व में सरकार पैसा देती थी लेकिन निगरानी न होने के कारण परियोजनाएं पूरा नहीं हो पाती थी।मोदी सरकार में काम समय से पूरा होता है। इसके पूर्व राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार तेजी से विकास कर रही है। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन सहित रेलवे के वरीय अ​धिकारी, भाजपा नेता आदि मौजूद रहे।
L

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें