पाटलेश्वर महादेव हमारी श्रद्धा है इसके सम्मान के साथ कोई छेड़छाड़ बर्दास्त नही की जाएगी के के मिश्रा
1 min read
पाटलेश्वर महादेव हमारी श्रद्धा है इसके सम्मान के साथ कोई छेड़छाड़ बर्दास्त नही की जाएगी के के मिश्रा
ANI भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
।। अराजक तत्वों द्वारा मंदिर पर अश्लीलता , शराब और मुर्गा बनाया जा रहा था और मना करने पर पुजारी के साथ अभद्रता भी करते थे मनचले लड़के।। आज पाटलेश्वर महादेव पर अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई थी। समाज के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे!! समय 9 बजे सुबह से के के मिश्रा अपने साथियों के साथ पहुंचे कई लोग दारू के साथ कई मनचले युवक पकड़े गए और उन्हे एस एच ओ कौंधियारा के हवाले कर दिया गया और कौंधियारा प्रशासन से सम्मानित लोगों एवं श्रद्धालुओं ने निवेदन किया की दारू मुर्गा का सेवन मन्दिर के आस पास न करने दिया जाए
और के के मिश्रा का कहना है की पटलेश्वर में सभी श्रद्धालु आए दर्शन करें स्नान करें लेकिन अराजकता करने वाले को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा जिसमें से मुख्य रूप से उपस्थित रहे पारस नाथ पांडेय, अरुण पांडेय, गजेन्द्र पाण्डेय,प्राणनाथ शुक्ला, विश्वनाथ तिवारी, अनिल बिंद,विनित मिश्रा, सोनू मिश्रा, लल्लन यादव, दीपक यादव, संदीप यादव, घनश्याम मिश्रा, कप्तान तिवारी, बब्बू तिवारी, अंकुश शुक्ला, सचिन दुबे,पंकज कुशवाहा,क्षेत्रीय सम्मानित लोग एवं भक्तगण उपस्थित रहे. . . . देवरा कौंधियारा में स्थित श्री पाटलेश्वर महादेव मंदिर के आसपास किसी भी प्रकार का अनैतिक खानपान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी वहां पर बदतमीजी और अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ शासन प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें यह हमारे आस्था की बात है जय बाबा भोलेनाथ. .
