लगनशाह हॉस्पिटल में आपातकालीन कक्ष के लिये सिसोदिया परिवार ने 15.0000रु दान किये
1 min read
                मकराना 24जून
लगनशाह हॉस्पिटल में आपातकालीन कक्ष के लिये सिसोदिया परिवार ने 15.0000रु दान किये.
मकराना. के लगनशाह हॉस्पिटल में आपातकालीन कक्ष के लिये.मरहूम.लाली हाजी जी की यादगार में. हाजी जी याक़ूब जी सिसोदिया परिवार की तरफ से दान दिये गए.
जनाब बरकत जी शेख परिवार (पूना वाले ने. 2.40000.रु दान किये
जनाब सेफुद्दीन शेख( गोवा वालों ने. 1.20000.रु दान किये.
नर्सिंग कॉलेज. LSMH. के दुवारा. 48.00000रु दिये गए. आपातकालीन कक्ष बनाने में कुल खर्च. 63.00000.लाख रु आया.
मकराना विधायक जाकिर हुसैन ने भी अपनी तर्ज पर मकराना उद्योग पतियों से 40.50.लाख रु तक चंदा एकत्रित करने का आश्वासन दिया है.
वहीं विधायक जाकिर हुसैन ने मकराना की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन के पदाधिकारियो पर भी शिकजा कसा. बोले अंजुमन कमेटी का कार्य काल तीन वर्ष का था. लेकिन चालाकी से 2वर्ष और बड़ा कर 5वर्ष करने के बाद भी. आज तक अंजुमन पर कब्जा क्यूँ जमाए हुऐ है. और ना ही 5वर्षो में आज तक हिसाब जनता के बीच नही लाए.अंजुमन के पदाधिकारियो को बक्शा नही जाऐगा. अंजुमन के पदाधिकारी अवैध तरीके से अंजुमन पर कब्जा जमाए हुऐ है. जल्द ही परिणाम जनता के सामने होगा
