मकराना 14जुलाई
मकराना देशवाली कॉलोनी इंद्रा कॉलोनी में आज 33हजार पावर बिजली के चपेट में आने से गंभीर हालत में एक व्यक्ति की मौत. 33हजार पावर लाइनों के तार घरों की छतो को छूते हुऐ है. बरसात के मौसम समस्या गंभीर हो जाती है. है वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रेहता है. वार्ड पार्षद प्रधिनिधि मोसिन अली ने बताया. बिजली विभाग को बार बार चेताया गया. 33हजार लाइन को ऊपर करने के लिये कहागया पर कोई संतोसजनक जवाब नही मिला. पेहले भी हादसे हो चुके है. अगर33हजार पावर लाइन के तारों को ऊपर या हटाया नही गया तो हादसे होते रहेंगे. मकराना बिजली विभाग से विनती है इस समस्या से निपटने के लिये जल्द से जल्द कोई एक्शन ले. Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान. खबर भी असर भी
