प्राथमिक विद्यालय महेरा तरहार में समय पर नहीं पहुंचते अध्यापक दरवाजे पर भीड़ लगाए खड़े रहते हैं बच्चे
1 min read
Oplus_0
लालापुर प्रयागराज
प्राथमिक विद्यालय महेरा तरहार में समय पर नहीं पहुंचते अध्यापक दरवाजे पर भीड़ लगाए खड़े रहते हैं बच्चे
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज 7897326516
प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों का मनमानी कार्य बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खेलवाड़
यह मामला जनपद प्रयागराज ब्लाक जसरा लालापुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा महेरा तरहार का है जहां पर अध्यापक समय पर नहीं पहुंचते ऐसी ही शिकायत हर जगह के प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिलती हैं लेकिन विद्यालय की देखरेख करने वाला कोई यह तो बात छोड़िए यह तो विद्यालय की वहां के अध्यापक विद्यालय पहुंचने पर भी ठीक ढंग से पड़ाते नहीं और बैठे रहते तभी तो आप देखेंगे कि प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अपने बच्चों को उस विद्यालय मे नही पड़ाते वह प्राइवेट विद्यालय मे पड़ाते है यह प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जाता हैं